वो तेरा आकर मुझसे मिलना

हर लम्हे को भिगोया है तेरी याद में
हर पल को सजाया है तेरी याद में
तू क्या जाने ओ जाने जाँ
क्या क्या गँवाया है तेरी याद में ।

वो तेरा आकर मुझसे मिलना,
तेरे चेहरे का खुल के खिलना,
याद रहेगा, मुझे याद रहेगा।

मेरी आँखों का तुझपे ठहर जाना,
तेरे होठों का मुझपे कहर ढाना,
याद रहेगा, मुझे याद रहेगा।

चंद लम्हों की थीं मुलाकातें
उनमे कैद हुईं लाखों बातें।
वो तेरा चाहकर भी रुक न पाना
वो तेरा जाना फिर लौट के आना,
याद रहेगा मुझे याद रहेगा।

इस रिश्ते को क्या नाम दूँ ,
इस रिश्ते को क्या अंजाम दूँ ,
इन सवालों में सिमट जाना
तेरे ख़यालों से लिपट जाना,
याद रहेगा मुझे याद रहेगा।

वो तेरा आकर मुझसे मिलना,
तेरे चेहरे का खुल के खिलना,
याद रहेगा मुझे याद रहेगा।