प्यार का काफ़िला चलता रहे…

टूटी फूटी इक ख्वाइश है मेरी।
इक हल्की सी गुज़ारिश है मेरी ।
बेइंतेहा चाहतों में लिपटी,
इक सहमी सी सिफ़ारिश है मेरी ।

प्यार का, इज़हार का काफ़िला चलता रहे
प्यार का काफ़िला चलता रहे, मुलाकातों का सिलसिला चलता रहे, चलता रहे,
प्यार का, इज़हार का काफ़िला चलता रहे, चलता रहे।

मैं तुझसे कुछ कहूँ तू खुलकर हँसे मेरा एहसास तेरे लबों पर सजे
आदतों का, चाहतों का, काफ़िला चलता रहे, चलता रहे।

अपने ख्वाबों में तेरा रोज़ दीदार करूँ, तुझे बाहों में भरके बेशुमार प्यार करूँ
महकती रातों का, जज़्बातों का, काफ़िला चलता रहे, चलता रहे।

तू जहाँ भी रहे मेरी कुछ होकर रहे, पूरे होश में भी मुझमें कुछ खोकर रहे
इन खयालातों का, हालातों का काफ़िला चलता रहे
प्यार का काफ़िला चलता रहे, मुलाकातों का सिलसिला चलता रहे, चलता रहे,
प्यार का, इज़हार का काफ़िला चलता रहे, चलता रहे, चलता रहे,
मुलाकातों का सिलसिला चलता रहे,
आदतों का सिलसिला चलता रहे, चाहतों का सिलसिला चलता रहे।