तुझे पाने से पहले कहीं खो न दूँ ,
नज़रों से तुझको खींचकर पलकें मूँद लूँ।
तेरी नींद पे मेरा पहरा
सपनों पे मेरा हक हो।
सदा रहे तू मेरी,
हर साँस में महक हो।
तुझे पाने से पहले कहीं खो न दूँ ,
नज़रों से तुझको खींचकर पलकें मूँद लूँ।
तेरे होठों पे लिखा हो सिर्फ मेरा नाम
हर गीत पे सज़ा हो मेरा ही पैगाम।
तुझे पाने से पहले कहीं खो न दूँ
नज़रों से तुझको खींचकर पलकें मूँद लूँ ।