मैं जीता हूँ तेरी यादों के सहारे
मर जाऊँगा तेरी यादों को संभाले,
तू देखेगी जब आसमां को रातों में
तेरी यादों की चादर ओढ़ेंगे सितारे
याद तेरी आती है, याद तेरी आती है,
सूखे पत्तों की सरसराहट की तरह,
नर्म होठों की चाहत की तरह
याद तेरी आती है, याद तेरी आती है।
तेरी यादों की महकती सासों में खो रहा हूँ
तेरी यादों की मखमली छावों में सो रहा हूँ ,
जैसे एक रेशम सी राहत की तरह
हर रोज़ एक हसीन आदत की तरह
याद तेरी आती है, याद तेरी आती है।
ढूंढने आती है तेरी यादें मुझे कभी
तुझी में गुम हो गया हूँ, कहते हैं सभी
एक छिनी हुई सी जन्नत की तरह
एक खोई हुई सी अमानत की तरह
याद तेरी आती है, याद तेरी आती है।