मुझे सासों से बाँध ले, मुझे नज़रों से थाम ले
मैं हूँ तेरा, सिर्फ तेरा, मुझे तू अपना मान ले।
मेरी आरज़ू तेरे लिए हर पल खिल रही है।
हर ख्वाइश तुझसे ख्वाबों में मिल रही है।
ओ बेरहम, तू मेरा और न इम्तेहान ले।
मैं हूँ तेरा, सिर्फ तेरा, मुझे तू अपना मान ले।
मेरी पलकें तक तेरे सजदे में झुक गईं हैं।
मेरी राहें, तेरी राहों के लिए रुक गई हैं।
अब आ भी जा, किश्तों में तू न मेरी जान ले।
मैं हूँ तेरा, सिर्फ तेरा, मुझे तू अपना मान ले।
भीग पूरा गया हूँ तेरे प्यार की ओस में।
पूरा मैं खो गया हूँ, अब तेरी ही सोच में।
मेरे हालत का तू जमाने से बयान ले।
मैं हूँ तेरा, सिर्फ तेरा, मुझे तू अपना मान ले।